Stock Market

स्टाक मार्केट क्या होता है?

2 Comments

स्टाक मार्केट या शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ स्टाक एक्सचेंज मे पंजीकृत कंपनियों के शेयर स्टाक एक्सचेंज के माध्यम से खरीदे व बेचे जा सकते हैं। पहले शेयरों की खरीद व बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मौखिक ही सौदे किया करते थे, लेकिन अब यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंम्प्यूटरों के जरिये होता है। इंटरनेट पर भी यह सुविधा मिलती है। एक प्रकार से देखे तो यहाँ पर शेयरों की नीलामी होती है। अगर किसी को शेयर बेचना होता है तो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ये शेयर बेच दिया जाता है या अगर कोई शेयर खरीदना चाहता है तो बेचने वालो मे से जो सबसे कम कीमत पर तैयार होता है उससे शेयर खरीद लिया जाता है।आजकल डीमेट खाते के माध्यम से सरलता से शेयरों की खरीद व बिक्री की जा सकती है। शेयर बाजार मे शेयरो की कीमत का निर्धारण मांग व पूर्ति के आधार पर निर्धारित होता है।जब भी किसी शेयर की कीमत घटती है तो उसमें निवेश करके अच्छा लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है और नुकसान होने की संभावनाएं भी रहती है।शेयर बाजार में जब आप किसी स्टॉक को कम कीमत में खरीदकर अधिक कीमत में बेचते हो तो आपको लाभ मिलता है और वह लाभ आपकी कमाई होता है। इसी तरह से शेयर बाजार से पैसे कमाए जाते हैं।

स्टाक मार्केट के प्रकार

स्टाक मार्केट या शेयर बाज़ार को दो वर्गों में बांटा जाता है, पहला प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट;

प्राईमरी मार्केट

प्राइमरी मार्केट में कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार सूचीबद्ध होती है और अपने शेयर जारी करती हैं। कंपनियां आईपीओ (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) के जरिए अपने शेयर पहली बार शेयर बाज़ार में निर्गमित करती हैं और बाजार से पूंजी जुटाने का प्रयास करती है इस हेतु कंपनी को एक्सचेंज और रेगुलेटरी बॉडी, यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) द्वारा निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना होता है।

सेकेंडरी मार्केट

सेकेंडरी मार्केट को एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट भी कहते हैं। यह एक रेगुलर मार्केट है, जहां पर कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग नियमित आधार पर होती है। निवेशक शेयर ब्रोकर के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में अपने ट्रेडिंग ऑर्डर्स को पूरा करते हैं। आजकल सभी शेयर डीमटीरिअलाइज़्ड होते है। शेयरो के अलावा निवेशक भारतीय म्यूचुअल फंड मे भी पैसा लगा सकते है।

शेयर बाज़ार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है। शेयर बाज़ार के माध्यम से हर आम आदमी बडे़ से बडे़ उद्योग मे अपनी भागीदारी प्रदान कर सकता है। इस तरह की भागीदारी से वो बड़े उद्योगों मे होने वाले मुनाफे मे बराबर का हिस्सेदार बन सकता है।

2 Replies to “स्टाक मार्केट क्या होता है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *