Stock Exchange

स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

0 Comments

स्टॉक एक्सचेंज एक बाजार है, जहां कंपनियों द्वारा जारी किए गए शेयर व वित्तीय प्रतिभूतियों को खरीदा और बेचा जाता है।यह स्टॉक ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को स्टॉक्स व प्रतिभूतियों में व्यापार करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियां जैसे शेयर और बांड, प्राथमिक बाजार में जारी किए जाने के बाद, स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किया जाता है। स्टाक एक्सचेंज के नियमों के अनुसार आपको अपना सारा कारोबार एक्सचेंज के अधिकृत दलालों के माध्यम से ही करना पड़ता है जिन्हे स्टाक ब्रोकर या शेयर ब्रोकर कहते है और इनके पास स्टाक एक्सचेंज की सदस्यता का लाइसेंस होता है। 
    भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर केवल सूचीकृत यानि लिस्टेड प्रतिभूतियों का ही कारोबार होता है। सूचीबद्ध होने के लिए कम्पनियों को शेयर एक्सचेंज के नियमों का पालन करना होता है, जैसे कि नियमित रूप से अपनी आय और खर्चों का ब्योरा देना, अपने सभी वाणिज्यिक लेनदेन की कानून रूप से स्वतंत्र संगठन द्वारा जाँच करवाना, इत्यादि। पब्लिक लिमिटेड कंपनी के लिए ऐसा करना कानूनन अनिवार्य नहीं है। सूचीकृत शेयरों को खरीदना और बेचना तो आसान होता ही है साथ ही उनका कारोबार स्टॉक एक्सचेंज के नियमों से बंधा होने के कारण उनमें निवेशकों का ज्यादा भरोसा रहता है। प्रत्येक देश के अपने अलग- अलग स्टाक एक्सचेंज होते है।

स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका

किसी देश की अर्थव्यवस्था में स्टॉक एक्सचेंज की बहुत ही महत्तवपूर्ण भूमिका होती है। स्टॉक एक्सचेंज अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है स्टाक एक्सचेंज के द्वारा विभिन्न प्रकार के बिजनेस के लिए पूंजी का प्रबंध करना,बचत को निवेश के लिए गतिमान करना,कंपनियों के वृद्धि और विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करना,प्रॉफिट शेयरिंग,कॉरपोरेट गवर्नेंस,स्माल इंवेस्टर्स के लिए निवेश के अवसर प्रदान करना,विकासात्मक प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार को पूंजी जुटाने में सहयोग देना आदि अनेक कार्य किए जाते है।

भारत मे स्टॉक एक्सचेंज

भारत मे इस समय मुख्यतः दो स्टाक एक्सचेंज है:-
1.बाम्बे स्टाक एक्सचेंज(BSE)
2.नेशनल स्टाक एक्सचेंज(NSE)

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE)

स्टॉक एक्सचेंज
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE)भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टाक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1875 में हुई थी।मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारतीय शेयर बाज़ार के दो प्रमुख स्टाक एक्सचेंजों में से एक है। दूसरा एक्सचेंज नेशनल स्टाक एक्सचेंज है।SENSEX बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स है और यह सेंसिटिव और इंडेक्स शब्दों से बना है। सेंसेक्स में 30 शेयर शामिल हैं। भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में बीएसई की अहम भूमिका रही है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE)

स्टॉक एक्सचेंज
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE) की स्थापना 1992 में हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। यह मुंबई में स्थित है। कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। इसके वीसैट (V-SAT) टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हुए हैं। एनएसई देश में एक आधुनिक और पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करने वाला पहला एक्सचेंज था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक- निफ्टी 50 (नेशनल इंडेक्स फिफ्टी) का उपयोग भारतीय पूंजी बाजारों के बैरोमीटर के रूप में भारत और दुनिया भर के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है।जिसमें 50 स्टॉक शामिल हैं।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) मे अंतर

विशेषताए बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE)नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE)
स्थापना वर्ष 18751992
बेंचमार्क इंडेक्स SENSEXNIFTY
इंडेक्स मे कंपनिया 30 50
पहचान सबसे पुराना इंडेक्स सबसे बड़ा इंडेक्स
सूचीबद्ध कंपनिया 1600 से अधिक 5000 से अधिक
ट्रेड की संख्या NSE से कम अधिकतम
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.bseindia.com/https://www.nseindia.com/

विश्व के प्रमुख स्टाक एक्सचेंज

क्र. स. देश का नाम स्टॉक एक्सचेंज का नाम
1अमेरीका न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज और नास्डेक (NYSE & NASDAQ)
2जापान जापान एक्सचेंज ग्रुप (JPX)
3 चीन संघाई स्टाक एक्सचेंज (SSE)
4हांगकांग हांगकांग स्टाक एक्सचेंज (SEHK)
5ब्रिटेन लंदन स्टाक एक्सचेंज (LSE)

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि स्टाक एक्सचेंज (Stock Exchange) क्या है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से स्टाक मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप स्टाक एक्सचेंज (Stock Exchange) से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे- स्टाक मार्केट क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *